उत्तरकाशी : धूमधाम से मनाया गया 71 वा स्वतंत्रता दिवस
- उत्तरकाशी से INDIA 121
मंगलवार को 71 वें स्वतंत्रता दिवस पर गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल रावत ने गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर में झंडा रोहण कर जनपद वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।
वहीँ विधायक रावत ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर D.I.G प्रशीक्षण I.T.B.P मईडांडा उत्तरकाशी, स्वामी वेदानन्द सरस्वती ,नेमचंद चंदोक, एडवोकेट प्रेम सिंह भंडारी मौजूद रहे।
वहीँ रावत ने जिलाधिकारी के एक भारत श्रेष्ठ भारत कंसेप्ट के तहत नवीन पहल के तहत रामलीला मैदान में जनपद में तैनात विभागीय अधिकारियों के टीम गठित कर संम्पूर्ण भारत के व्यंजनों को फूड फेस्टिवल का उद्धघाटन किया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यो की स्टालों में भोजन/पकवान आदि की सुविधा जनपद वासियोे को प्राप्त हुआ।
साथ ही भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम जसपुर में कन्या जूनियर हाई स्कूल के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
कूड़े को लेकर जिलाधिकारी द्वारा चलाई जा रही एक मुहीम का भी गोपाल रावत ने उद्धघाटन किया जिसमे कूड़े को एक स्थान पर लाने पर हफ्ते में एक लकी ड्रॉ के माध्यम से एक स्मार्ट फोन दिया जाएगा।
- INDIA 121