March 26, 2023

निवेश कुंभ 2023 का हुआ आयोजन, शामली प्रदेश का नंबर वन जनपद होगा:वीरेंद्र सिंह

पंकज वालिया / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

प्रदेश में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के तहत जनपद स्तर पर भी निवेश कुंभ का आयोजन किया गया।

 

 इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में भी निवेश कुंभ का आयोजन किया गया जिसमें डीएम ने बताया कि इनवेस्टर समिट के लिए शासन द्वारा शामली जनपद को 750 करोड का लक्ष्य मिला था जिसमें 2100 करोड के इंटेट प्राप्त हो चुके हैं, इनमें 62 इकाईयों के 1500 करोड से अधिक के एमयू साइन भी हो चुके हैं।

 

 

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निवेश कुंभ का आयोजन किया गया। 

 

इस अवसर पर लखनऊ में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन का सीधा प्रसारण भी किया गया जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। 

 

कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी लोगों ने पीएम का भाषण सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां पहले उद्योग लगाने के बारे में कल्पना करना भी मुश्किल था, आज देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसा वातावरण दिया है कि उत्तर प्रदेश में देश विदेश के उद्योग जगत की हस्तियां इनवेस्टमेंट करना चाहती है।

 

उन्होंने कहा कि जहां पहले पलायन की बात होती थी, आज वो उद्योग वर्तमान सरकार में निर्भय होकर अपनी इकाईयों का संचालन कर देश व प्रदेश के विकास में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शामली जनपद में विकास कार्य हो रहे हैं, उससे शामली प्रदेश का नंबर वन जनपद होगा। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि आज प्रदेश स्तर पर ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयेाजन किया जा रहा है जिसका देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। उन्हांेने बताया कि इनवेस्टर्स समिट के लिए शामली जनपद को शासन द्वारा 750 करोड का लक्ष्य दिया गया था

 

 

 

 जिसमें 2100 करोड के इंटेट प्राप्त हो चुके हैं। इंटेट में से 62 इकाईयों के 1500 करोड से अधिक के एमओयू साइन हो चुके हैं। इस अवसर पर डीएम जसजीत कौर, एडीएम संतोष कुमार सिंह, आईआईए अध्यक्ष अनुज गर्ग, सायमा अध्यक्ष अंकित गोयल, वामा अध्यक्ष आशीष जैन, नरेश गिल, सचिन गर्ग, अर्चित बंसल, अशोक मित्तल, अभिनव बंसल, लीड बैंक मैनेजर उमाशंकर गर्ग, जिला उद्योग केन्द्र से रविन्द्र कुमार, आशीष कुमार आदि भी मौजूद रहे। बाद में एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, डीएम जसजीत कौर, एडीएम संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कलेक्ट्रेट में लगायी गयी ओडीओपी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *