उत्तरकाशी : ड्यूटी के दौरान सड़के हादसे में धनारी ITBP के जवान की मौत
- उत्तरकाशी
अरुणांचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान एक सड़के हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौत।
-उत्तरकाशी के धनारी पट्टी के दिग्थोल गाँव का रहना वाला था जवान अनिल राणा।
-सोमवार को पैतृक गाँव लाया जाएगा जवान अनिल राणा का पार्थिव शरीर।
-जवान अनिल राणा के मौत की सूचना पर धनारी के दिगथोल गाँव मे पसरा मातम।
-अरुणांचल के सियांग में आईटीबीपी की 49 बटालियन में तैनात था जवान अनिल राणा।