उत्तरकाशी : प्रशिक्षण के दौरान ITBP जवान की मौत
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के तेखला में प्रशिक्षण के दौरान ITBP के एक एसआई की भागीरथी नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नदी पार करते वक्त जवानकी लाइफ जैकेट खुल गई जिससे वह नदी में बह गया।
साथ में प्रशिक्षण कर रहे जवानों ने जैसे तैसे नदी से निकाला और जिला अस्पताल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
SI मोहन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी गांव टोमिक, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ का रहने वाला था।