उत्त्तरकाशी : नागणी टॉप के जंगलों में शव, पुलिस मौके के लिए रवाना
- उत्त्तरकाशी
रविवार को नागणी टॉप के जंगलों में वन विभग के फायर वाचरों को सुनसान जंगल में शव दिखाई दिया जिसकी सूचना वाचरों ने मौके पर उपस्थित अनुभाग अधिकारी बड़ागड्डी को दी जिसके बाद अनुभाग अधिकारी मिश्रा ने उत्त्तरकाशी पुलिस को दी।
बड़ागड्डी वन विभाग अनुभाग अधिकारी मंगलेश्वर मिश्रा ने बताया कि शव सुनसान जंगल में एक छोटी सी गुफा के अंदर था जो काफी पुराना था जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी।
थाना अध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि पुलिस को वन विभाग द्वारा जंगल में शव होने की सूचना मिली थी जिसके बेद मौके के लिए पुलिस और SDRF टीम रवाना कर दी गई है।