उत्तरकाशी : झील में फ्लोटिंग योग, दिया योग करो निरोग रहो का संदेश
- उत्तरकाशी
सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी आज सुबह से ही जगह जगह विश्व योग दिवस की धूम रही। जिले के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया।
जिला प्रशासन ने पहली बार जोशियाड़ा बैराज झील के बीच बनाये गए फ्लोटिंग प्लेट फॉर्म डीएम आशीष चौहान के नेतृत्व में विभागीय अफसरों और सामाजिक संगठनों ने एक घण्टे तक योगभ्यास कर लोगो के बीच योग करो निरोग रहो का संदेश दिया गया।
योग प्रशिक्षक प्रवीन महर ने योग मुद्रा आसन अभ्यास आदि की महत्ता के बारे में जानकारी दी।