June 10, 2023

उत्तरकाशी : धरातल पर कार्य तेजी से काम करायें कार्यदायी संस्था : DM

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान की अध्यक्षता में जिला योजना की समीक्षा बैठक हुयी। जिला योजना में अनुमोदित परिव्यय 53 करोड़ 74 लाख 68 हजार के सापेक्ष षासन से अवमुक्त धनराषि 27 करोड़ 12 लाख एवं जिलाधिकारी स्तर से अवमुक्त धनराषि 24 करोड़ 22 लाख 61 हजार विभागों को आवंटित हुई है। जिलाधिकारी ने विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देष दिये है कि संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है वहां पर साईन बोर्ड स्थापित किया जाय। साईन बोर्ड में योजना का नाम, धनराषि का विवरण अवष्य अंकित करवायें। उन्होने अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुए कहा कि सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास के कार्यो को गति प्रदान करें। कहा कि आवंटित धनराषि को समय पर खर्च करें साथ ही धरातल पर कार्य तेजी से करायें। परिव्यय के सापेक्ष अधिक खर्च न करवायें इसका विषेश ध्यान रखने के निर्देष दिये गये।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष जयेन्द्री राणा, ब्लाक प्रमुख चिन्यालीसौड़ विजेन्द्र सिंह रावत, नौगांव रचना बहुगुणा, रविन्द्र सिंह भंडारी, अरविन्द नेगी, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिश्ट, दीपक बिजल्वाण,जोगेन्द्र सिंह रावत, अनिता गुसाई, मंगला राणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी विरेन्द्र कुमार पुरी, अपर संख्याधिकारी सुरेष नौटियाल,मुख्य षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य,मुख्य कृशि अधिकारी महिधर सिह तोमर, सीवीओ डा.प्रलंयकरनाथ, आदि उपस्थित थे।