उत्तरकाशी : देर आए पर दुरुस्त नहीं आए मंत्री
- उत्तरकाशी
गुरुवार को उत्त्तरकाशी पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने जिला सभागार में जिला योजना की बैठक तो ली। लेकिन इस बैठक जीरो टॉलरेंस की सरकार ने पत्रकारों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को बैठक से बहार रखा। इस से जिला योजनाओं में बंदर बाँट होने के आसार हैं। साल खत्म होने पर जिला योजना की सुध लेने बमुश्किल उत्तरकाशी पहुँचे थे प्रभारी मंत्री।