उत्तरकाशी : अब तक नहीं बनी जिनेथ गाँव की 5 किलोमीटर सड़क
- INDIA 121 उत्तरकाशी
बीस वर्षो से 5 किलोमीटर सड़क का इंतज़ार कर रहे डुंडा प्रखंड के जिनेथ गाँव के ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। सड़क की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुँचे ग्रामीणों ने गांव में आजादी के दशकों बाद भी सड़क नही पहुँचने के कारण होने वाली परेशानी की व्यथा सुनाई। और डीएम को ज्ञापन सौंप कर गाँव को जोड़ने के सड़क स्वीकृत नही करने पर आंदोलन की चेतावनी।
आजादी के दशकों बाद और इस हाईटेक युग में डुंडा प्रखंड का यमुनोत्री विधान सभा में पड़ने वाला जिनेथ गाँव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। बता दे कि जिनेथ गांव यमुनोत्री राजमार्ग से महज 5 किमी खड़ी चढ़ाई पर बसा है। लोनिवि प्रांतीय खण्ड के लिए 5 किलोमीटर सड़क का सर्वे तो किया।लेकिन ग्रामीणों के आपसी विवाद के आज तक ठंडे बस्ते में है। गाँव के ग्रामीणों रमेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टी के नेता वोट मांगने के लिए पैदल दूरी तय कर ग्रामीणों को सड़क पहुँचने का सपना तो दिखा देते है।लेकिन चुनाव जीतने के बाद ग्रामीणों को उन्ही के हाल पर छोड़ देते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि आजतक उनके गांव में सड़क नही पहुँचने से सबसे ज्यादा परेशानी प्रसूता महिलाओं और स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है।वर्षो से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से काफी खफा और नाराज दिखे। ग्रामीणों ने डीएम आशीष चौहान को ज्ञापन सौंप कर 15 दिन का अल्टीमेटम देकर सड़क की मांग पर सकारात्मक कार्यवाई नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली।