March 25, 2023

उत्तराखंड में 72 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • देहरादून INDIA 121

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा खेल विभाग में समूह ‘‘ग‘‘ के अन्तर्गत
उपक्रीड़ाधिकारी के 13 पद , सहायक प्रशिक्षक के 57 पद तथा महाराणा प्रताप स्पोटस काॅलेज
सोसाइटी के अन्तर्गत सहायक खेल अध्यापक के 2 पद ।
कुल 72 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती वर्ष
2017-18 द्वारा चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं।
इछुक अभ्यर्थी आयोग की
वेबसाइट पर दिनांक 24 नवम्बर, 2017 (शुक्रवार) तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के पढ़े पूरी विज्ञप्ति , क्लिक करें :