उत्तराखंड में अग्निशमन एवं आपात सेवा व पुलिस दूरसंचार विभाग में निकले 47 पद, करें आवेदन
- INDIA 121 देहरादून
समूह ग के अंतर्गत अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रिक्त 19 पदों तथा पुलिस दूरसंचार विभाग के अन्यर्गत रेडियो अनुरक्षण अधिकारी के रिक्त 11 पदों एवं रेडियो केंद्र अधिकारी के रिक्त 17 पदों अर्थात कुल 47 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए है।
पूरी विज्ञप्ति के लिए क्लिक करें : Agnishaman