March 25, 2023

उत्तरकाशी : नवम्बर में लगेगा रोजगार मेला, कई पदों पर होगी भर्ती

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

एसएससीआई प्राइवेट सिक्यूरिटी ऐजेन्सी (एसआईएस इंण्डिया लि0) के द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय एवं ब्लाक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में सुपर वाईजर के कुल 50 पद वेतनमान 15 हजार प्रति माह एवं सिक्योरिटी गार्ड के कुल 250 पद वेतनमान 12 हजार प्रति माह की भर्ती की जानी है। विकास खण्डवार पदो को आवंटित किया गया है जिसमें भटवाड़ी से 10 सुपरवाइजर एवं 50 सिक्यूरिटी गार्ड की पदों की भर्ती प्रातः 10 बजे से 3 बजे 13 नवम्बर को होगी, जबकि सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाषी में 10 सुपरवाइजर व 50 सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती 14 नवम्बर को, नौगांव बड़कोट के लिए 10 सुपरवाइजर एवं 50 सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती 15 नवम्बर को होगी। वही पुरोला विकास खण्ड के 10 सुपरवाइजर तथा 50 सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती 16 नवम्बर को सम्पन्न की जायेगी जबकि मोरी विकास खण्ड के 10 सुपरवाइजर तथा 50 सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती 17 नवम्बर को होगी।