उत्तरकाशी : पटाखों के शोर में चोरों ने तोड़े दुकानों के ताले,किया गल्ला साफ
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में कालेश्वर मंदिर मार्ग पर दिवाली की रात को चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े हैं।
दुकानदारों ने बताया कि देर रात चोरों ने शटर के ताले तोड़े हैं। डबल लॉक वाले शटरों को चोर नही तोड़ पाए लेकिन सिंगल लॉक वाली दुकानों में चोरों ने गल्ले पर हाथ साफ किए हैं।
चोरी की घटना की सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दे दी है जिसके बाद उत्तरकाशी पुलिस ने छान बीन शुरू कर दी है।