April 1, 2023

उत्तरकाशी : जोशियाड़ा एवं तिलोथ मोटर पुल का DM ने किया निरीक्षण, एक समय में एक ही वाहन पुल पार करेंगे : DM

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने आज प्रातः तिलोथ एवं जोषियाड़ा मोटर पुल का निरीक्षण किया। वाहनों की अनियन्त्रित आवाजाही एवं पुल की सुरक्षा को देखते हुए उन्होने पुलिस अधीक्षक को निर्देष दिये कि दोनां स्थानों पर पुलिस जवान तैनात करें, कहा कि एक समय में एक ही वाहन पुल पार करेंगे। साथ ही तिलोथ पुल से बडे वाहनों की आवाजाही को रोकने के निर्देष दिये। जबकि अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को पुल की मजबूती की जांच कर रिर्पोट देने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि पुल की सुरक्षा को देखते हुए बडे वाहन के लिए पुल से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि बडे/भारी वाहनों की आवाजाही हेतु बडेथी एवं तेखला बाईपास मोटर पुल षुचारू है। निरीक्षण में अधीक्षण अभियन्ता एस के राय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।