April 1, 2023

उत्तरकाशी : कांजी हाऊस का DM ने किया औचक निरीक्षण, दिए जांच के आदेश

  • उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने गोफियारा में निर्माणाधीन कांजी हाऊस का औचक निरीक्षण किया। कांजी हाऊस के निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति को लेकर नारजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यो की धीमी प्रगति एवं गुणवत्ता को लेकर जांच करने के आदेष दिए है। जांच कमेटी में अपर जिलाधिकारी, अधिषासी अभियंता लोनिवि एवं वरिश्ठ कोशाधिकारी को नियुक्त किया है जो अपनी रिर्पोट तीन दिन के भीतर उपलब्ध करायेंगे। गौरतलब है कि षहर में असहाय एवं विचरण करने वाली गायों के लिए गोफियारा में कांजी हाऊस का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने प्रभारी अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को सक्त निर्देष दिऐ है कि 28 फरवरी तक कांजी हाऊस का निमार्ण कार्य पूर्ण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि कांजी हाऊस तक रास्ते की स्थिति ठीक नही होने के कारण असहाय गायों को कैसे वहां तक पंहुचाए जाए। इन सबकी भी जांच कमेटी रिर्पोट प्रस्तुत करेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जयेन्द्री राणा, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी, सीवीओ डा. प्रलंयकरनाथ,प्रभारी अधिषासी अधिकारी नगर पालिका कैलाष चन्द्र सेमवाल, आदि उपस्थित थे।