उत्त्तरकाशी : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार
- उत्त्तरकाशी
जनपद हरिद्वार में कच्ची शराब का सेवन करने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के उपरांत भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु जनपद में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृत्ति व अवैध रूप से कच्ची शराब के कारोबार में लिफ़्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान लगातार जारी है । इसी क्रम में जनपद प्रभारी पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक,बडकोट उत्तरकाशी महोदय के पर्यवेक्षण में चौकी नौगाँव थाना पुरोला पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर चैकिंग के दौरान 02 महिला अभियुक्ताओं को आज दिनाँक 14/2/2019 को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर चौकी नौगांव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।