March 25, 2023

कल लगेगी आस्था की डुबकी,शहर मे कावड़ियों की भीड़

टीम india121.in न्यूज़/हरिद्वार
कल व परसो दोनों दिन आस्था की डुबकी लगाई जाएगी। हरिद्वार मे महाशिवरात्रि की तैयारियों जोरो पर है पर इस बार हरिद्वार के घाटो पर शिव भक्तों के रूप मे कवाडो की काफी संख्या दिखाई दे रही है। अमूमन कावड़ सावन मे ही आते है पर इस बार शिवरात्रि को लेकर कावडो का उत्साह देखने लायक है।

इसी के चलते शहर मे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। हर की पौड़ी के नजदीक रोडिबेलवाल मैदान डाक कावडो के वाहनों से पूरा भर गया है। इस स्थित को देखकर प्रशाशन भी हैरत मैं है। प्रशासन ने स्थिति को सामान्य बनाने के निर्देश जारी किए हैं।