March 28, 2023

उत्त्तरकाशी : रामलीला मैदान से हटा कूड़ा, ग्रमीणों के विरोध के बीच कंसेण में डम्प

  • उत्त्तरकाशी

आखिरकार प्रशासन और पालिका ने हटाया रामलीला मैदान में जमा कूड़ा।
-पुलिस ने देररात बल पूर्वक कंसेण डंपिंग जोन में डलवाया कूड़ा।

-पुलिस ने कूड़े डालने के विरोध में खड़े कंसेण गाँव के कुछ ग्रामीणों को किया गिरफ्तार।

-कंसेण डंपिंग जोन में पुलिस बल की मौजूदगी अभी भी कूड़े डालने का कार्य जारी।