March 22, 2023

देहरादून : माता पिता हैं समाज सेवक, बेटा पढ़ाई में अव्वल

  • देहरादून

देहरादून निवासी दीपक नौटियाल और नीलाम नौटियाल कई सालों से समाज सेवा कर रहे हैं। जिसका प्रमाण इनको बेटे की सफलता से मिल रहा है।

आपको बता दें इनके पुत्र कार्तिक नौटियाल ने 10वीं की परीक्षा ICSE बोर्ड के 93.4 प्रतिशत अंक लाकर उतीर्ण की। कार्तिक के पिता ने बताया कि कार्तिक पढ़ाई को लेकर बचपन से ही गाम्भीर था, और अब विज्ञान वर्ग में 12वीं में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनायेगा।
कार्तिक की इस सफलता से उनके माता पिता के साथ उनके रिस्तेदार और दोस्त ख़ुशी मना रहे हैं।