उत्तरकाशी : खाई में टैम्पो, बाल बाल बची जान
- उत्तरकाशी
बुद्धबार देर शाम जिला मुख्यालय के पास कुटेटी मंदिर के पास एक टैम्पो खाई में जा गिरा ।
चालक ने बताया कि वो थलन से उत्तरकाशी की ओर आ रहा था कि कुटेटी के पास टैम्पो के ब्रेक लगने बंद हो गए जिसके बाद उसके सड़क पर कूदकर अपनी जान बचा ली और टैम्पो खाई में जा गिरा।
उक्त टेम्पो में में चालक घायल व्यक्ति इन्द्र मणि भट्ट पुत्र सचितानन्द भट्ट उम्र 40 बर्ष निवासी ग्राम लदाडी थे।
सुचना मिलने पर पुलिस/अग्निशमन/तहसीलदार राजस्व टीम के मौके पहुंचे और घायल चालक को जिला अस्पताल लाया गया।