April 1, 2023

उत्तरकाशी : खाई में गिरा टैम्पो ट्रेवलर, 12 लोगों की मौत की सूचना

  • उत्तरकाशी

टेंपो ट्रेवल दुर्घटनाग्रस्त का मामला कुंजन के समीप टेंपो ट्रैवल पर पहाड़ी से आया मलवा आने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त जिसमें 14 लोग बताए जा रहे हैं वाहन में दो लोग छिटककर अलग हुए जिन का उपचार भट्टवाड़ी सामुदायिक केंद्र में किया जा रहा है और करीब 12 लोगो की मौतत की सूचना।

घटनास्थल पर DM आशीष चौहान , उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी एसडीआरएफ पुलिस फायर एवं डॉक्टरों की टीम मय संसाधनों के साथ मौजूद।
आपदा कंट्रोल रूम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अधिकारी मौजूद।