उत्त्तरकाशी : 19 दिसम्बर को होगा खेल महाकुम्भ का आगाज
- उत्तरकाशी
खेल महाकुंभ के जरिए ग्रामीण स्तर पर बालक/बालिकाओं में विभिन्न खेल प्रतिर्स्पधाओं में छुपे हुए हुनर को आगे लाने के उद्देश्य से जनपद में भी कवायद शुरू हो गयी हैं।
0
शुक्रबार एक प्रेसवार्ता कर युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि खेल महाकुंभ के सफल सम्पादन के लिए न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं जनपद स्तर तक की सभी तैयारियां समय से पूर्व चाकचौबंद कर ली गई हैं। न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग कर रहें अंडर 14 के बालक बालिकाओं के बीच 19 व 20 दिसम्बर तक प्रतिस्पर्धाएं पूर्ण होंगी तथा ब्लाक स्तर पर अंडर 14,17,19 आयु वर्ग के मध्य होने वाली प्रतियोगिताओं को तीन दिन 24 से 26 दिसम्बर तक पूर्ण करवायी जाएगी।
इसी तरह जनपद स्तर पर भी होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं को भी 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।