April 1, 2023

उत्त्तरकाशी : खेल महाकुम्भ 2018 में भटवाड़ी का दबदबा

  • उत्त्तरकाशी
युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में मनेरा में आयोजित खेल महाकुम्भ 2018 की जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के अण्डर 19-25 महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भटवाड़ी विकास खण्ड ने प्रचम लहराया जिसमें श्रूती रावत ने पहला, प्रणिता ने दूसरा तथा मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
वहीं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगता में भटवाड़ी विकास खण्ड की अंकिता ने प्रथम, इसी विकास खण्ड की प्रणिता ने दूसरा तथा डुण्डा विकास खण्ड की धावक अवन्तिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 400 मीटर दौड़ में भटवाड़ी विकास खण्ड का दबदबा रहा तथा तीनो स्थान प्राप्त किये जिसमें पिंक्की महर ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय, पूनम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भटवाड़ी की रोजी ने प्रथम, नौगांव की रेखा ने दूसरा तथा भटवाड़ी की रैनू तीसरे स्थान पर रही। जबकि 1500 मीटर दौड़ में चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड की अंजू ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि डुण्डा की उर्मिला भण्डारी द्वितीय तथा भटवाड़ी की बवीता तीसरे स्थान पर रही। वहीं लम्बीकूद में भी भटवाड़ी विकास खण्ड का दबदबा रहा जहां पूजा ने पहला स्थान किया वहीं इसी विकास खण्ड की किरन ने दूसरा तथा अकिता पंवार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं ऊॅचीकूद प्रतियोगिता में डुण्डा की दीक्षा ने पहला तथा विका खण्ड भटवाड़ी की पूजा तथा अंकिता दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। जबकि भाला फेंक प्रतियोगिता में भटवाड़ी की पिंक्की ने पहला नौगांव विकास खण्ड की गणिता ने दूसरा एवं डुण्डा की रोजी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि खो-खो प्रतियोगिता डुण्डा की टीम ने जीती वहीं नौगांव विकास खण्ड की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में भटवाड़ी की टीम ने बाजी मारी वहीं मोरी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं बालीबाल प्रतियोगिता का मुकाबला में भटवाड़ी विकास खण्ड का दबदबा रहा जिसमें मनेरा की टीम ने पहला तथा साल्ड की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं रिले दौड़ की प्रतियोगिता में डुण्डा की टीम ने बाजी मारी जबकि भटवाड़ी की टीम ने दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि आजकी प्रतियोगिता का ओवरआॅल चैम्पियन भटवाड़ी विकास खण्ड रहा।
विजेता प्रतिभागियों को युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, सतीश गुसांई, संदीप राणा, लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, प्रवेश पैन्यूली, निर्णायक शूरवीर सिंह मार्तोलिया, गिरीश चंद्र असवाल, रमेश रावत, दिनेश राणा, रणवीर रावत, चन्डी प्रसाद नौटियाल,उत्तम सिंह नेगी, हकीमुद्दीन, सोबन सिंह राणा सुशील कुमार, जितेन्द्र राणा, अमीरचंद रमोला सहित खेल प्रशिक्षक ऊषा गुसांई, प्रशांत नौटियाल, जितेन्द्र सेमवाल, राकेश कलूड़ा, रामलालशाह, धरतीचंद रमोला, राजकुमार सिंह, गजेन्द्र राणा विजय सेमवाल, एलम सिंह कैन्तुरा, महादेव गुसांई, राकेश मिश्रा, आदि मौजूद थे।