April 1, 2023

उत्तरकाशी : अभिनय बिष्ट का “कितियाँ” हुआ रिलीज़, यहाँ सुने पूरा गाना

  • बलबीर परमार /  उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के सिंगर अभिनय बिष्ट ने आज अपने कैरियर के हिंदी पंजाबी में दूसरा गाना रिलीज कर प्रेस वार्ता की।
इस मौके पर AB ने गाने को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील की।
इस गाने को अभिनय बिष्ट ने कितियाँ नाम दिया है। वंही इस मौके पर उनके साथ उत्तरकाशी के प्रशिद्ध लोक गायक रजनीकांत सेमवाल भी मौजूद रहे।
उत्तरकाशी के दोनों गायकों ने प्रदेश सरकारों से लोक कलाकारों को सहयोग न करने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार बाहर के गायकों को करोड़ो रुपए साइन कर बुलाती है, वंही स्थानीय पर कोई सहयोग सरकार द्वारा नही रहता है।
लोक गायक रजनीकांत ने कहा कि सरकारों को इस रुख से पहाड़ का टैलेंट धीरे धीरे कर जीविका के चलते दम तोड़ रहा है।
वंही कई ऐसे बड़े नाम जो कभी लोगो की जुबा पर रहते थे आज गरीबी के कारण बुरे दौर से गुजर रहे है।
वंही युवा गायक अभिनय बिष्ट ने कहा यंहा की सरकारों की बेरुखी के कारण ही मैंने पंजाबी हिंदी गाने की और कैरियर तलाशने पड़ रहे है।
सुने पूरा गाना :