March 22, 2023

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ के कृष्णा बने सेना में आफसर

  • INDIA 121  उत्तरकाशी

पूजारगांव निवासी कृष्णा नंद बिजल्वाण बने सेना में अफसर।  इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से पास आउट हुए कृष्णा।
गमरी-दिचली क्षेत्र में अफसर बनने से खुशी।  गमरी ओर दिचली में सेना में 90 फीसदी लोग दे रहे सेवाएं। खालसी,रौंतल,गढ़वाल गाड, क्यारी,सर्प गांव सेना के लिए प्रसिद्ध। सैन्य अफसर बने कृष्णा के पिता पेशे से हैं फोटोग्राफर । चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत है पूजारगांव।