April 1, 2023

यूट्यूब पर धूम मचा रहा बीना बोरा का हिमांचली नाटी “कुल्लू मनाली जाणु”

  • ब्यूरो रिपोर्ट INDIA 121

 
इन दिनों उत्तराखंड को लोक गायिका बीना बोरा का हिमाचली नाटी गीत “कुल्लू मनाली जाणु” यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

आपको बता दें कि ये नाटी गीत गायिका बीना बोरा ने अपने ऑफसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है। इस गाने में उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र जौनपुर और हिमाचल की संस्कृति को दर्शाया गया है।
 
यहाँ सुने पूरा गीत :-

 
बिना बोरा उत्तरखण्ड की एक सुप्रसिद्ध गायिका हैं जिनके गीतों पर लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। बोरा ने देश विदेशों में भी अपने सुरों का जादू बिखेरा है जिसके लिए उन्हें 2017 में बेस्ट सिंगर ( फीमेल ) यूका अवार्ड से भी संम्मानित किया गया।