March 25, 2023

उत्तरकाशी : केन्द्रीय विद्यालय व मनेरा स्टेडियम पहुचॉ फाईनल में

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

केन्द्रीय विद्यालय व मनेरा स्टेडियम पहुचॉ फाईनल में।
मनेरा स्टेडियम में हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रशासन, उत्तरकाशी के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, उत्तरकाशी के द्वारा अण्डर-14/16 बालक एवं बालिकाओं की हॉकी एवं एथलेटिक्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दीन चैम्पियन बनने के लिए खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम।
अंडर-16 बालक हॉकी आज का पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय व मनेरा स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय ने मनेरा स्टेडियम-बी को 01-00 से हराया, केन्द्रीय विद्यालय की ओर से विजयी गोल दुर्गेश ने किया तथा बालिका वर्ग में हॉकी आज का पहला मैच मनेरा स्टेडियम व दिल सौड़ के मध्य खेला गया जिसमें मनेरा स्टेडियम ने दिल सौड़ को 02-00 से हराया, मनेरे स्टेडियम की ओर से अर्पिता व अमीषा ने एक-एक गोल किया तथा बालिका वर्ग का दुसरा मैच केन्द्रीय विद्यालय व मनेरा स्टेडियम मध्य खेला गया जोकी एवं कड़ा मुकाबला रहा एवं दोने टीमों गोल करने में नाकाम रहीं जिसके कारण पैन्लटी शूटआउट में मनेरा स्टेडियम ने केन्द्रीय विद्यालय को 01-00 से हराया।
इस प्रकार अंडर-16 बालिका वर्ग हॉकी में अंको के अधार पर 6 अंको के साथ मनेरा स्टेडियम व 3 अंको के साथ केन्द्रीय विद्यालय ने फाईनल में प्रवेश किया जबकी बालक वर्ग हॉकी के लीग मैंच खेले जा रहे है।
अण्डर-14 बालिका वर्ग 600 मी. दौड़ में प्रथम स्थान साक्षी बिष्ट, द्वितीय दीपिका एवं तृतीय सोनिका ने प्राप्त किया इजबकी अंडर-14 बालक वर्ग 600 मी. दौड़ में प्रथम स्थान आयुष रमोला, द्वितीय प्रदीप एवं तृतीय स्थान करण बिष्ट ने प्राप्त किया। अंडर-14 बालिका वर्ग 200 मी. दौड़ में प्रथम स्थान निकिता , द्वितीय आयषा एवं तृतीय स्थान ऑचल ने प्राप्त किया तथा अंडर-14 बालक वर्ग 200 मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्रदीप, द्वितीय आयुष एवं तृतीय स्थान आलोक ने प्राप्त किया तथा अंडर-16 बालक वर्ग 200 मी. दौड़ में प्रथम स्थान दुर्गेश द्वितीय दीपक एवं तृतीय स्थान सुरेश ने प्राप्त किया जबकी अंडर-16 बालक वर्ग 2000 मी. दौड़ में प्रथम स्थान आकाश गुप्ता, द्वितीय आलोक पवांर एवं तृतीय स्थान रवी ने प्राप्त किया। अंडर-16 बालक वर्ग 800 मी. दौड़ में प्रथम स्थान सुरेश चौहान, द्वितीय आकाश गुप्ता एवं तृतीय स्थान आरिफ खान ने प्राप्त किया तथा अंडर-16 बालक वर्ग लॉग जम्प में प्रथम स्थान दुर्गेश द्वितीय जतिन एवं तृतीय स्थान सुबोध ने प्राप्त किया जबकी अंडर-16 बालक गोला फेंक में प्रथम स्थान अक्षय रावत, द्वितीय आशिफ खान व तृतीय स्थान आशीष नेगी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के शेष मैच खेल जा रहे है कल प्रतियोगिता के सेमीफाईनल वे फाईनल मुकाबले खेले जायेंगें तथा पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जायेंगा।
कल प्रातः 07.00 बजे से बस स्टेड से लक्क्षेश्वर तक ‘‘रन फॉर उत्तराखण्ड‘‘ दौड़ का आयोजन किया जायेंगा अतः जनपद उत्तरकाशी के सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों से अनुरोध है कृपया अधिक से अधिक संख्या में आ कर दौड़ में प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी, अनुराग आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती निर्मला पन्त आदि उपस्थित थें।
प्रभाकर नौटियाल,राकेश कलूड,जितेन्द्र सिंह, प्रशान्त नौटियाल, कविता रावत, निधि बिन्जोला,सुरेन्द्र कुमॉई,श्रीकान्त बडोनी, सिकन्दर रावत, ममराज गुसॉई,दीपक सकलानी, नवीन भण्डारी एवं भगवती प्रसाद आदि निर्णायक रहें।