उत्तरकाशी को “लेक सिटी ऑफ़ गढ़वाल” बनाने का बनेगा मास्टर प्लान
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी को न्यू लेक सिटी ऑफ़ गढ़वाल बनना है यह बात जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला सभागार में आयोजित बैठक में की।
गुरूवार को जिला सभागार में विधायक गंगोत्री गोपाल रावत, जिला अधिकारी और होटल व्यवसाईयों ने बैठेक की।
उत्तरकाशी जोशियाड़ा को लेक सिटी बनाने को लेकर प्रसाशन मास्टर प्लान तैयार कर रहा है जिसमें जोशियाड़ा झील वाले हिस्से को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा।
वहीँ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि जोशियाड़ा में झील के किनारे मैराइन ड्राइव बनाई जाएगी, इसी के साथ वारणावत को डिजास्टर टूरिजम के तर्ज पर विकसित किया जायेगा। वही विश्वनाथ चौक का चौड़ीकरण करने का भी प्रस्ताव सम्बंधित विभाग को भेजा जा चूका है।
विधायक रावत ने कहा कि हम पर्यटन को लेकर बहुत काम कर रहे हैं, उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ साथ पर्यटन नगरी के तर्ज पर भी विकसित किया जा रहा है।
इस मौके पर होटल एसोसिएसन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा,शुभाष बडोनी आदि मौजूद रहे।