March 26, 2023

नरेंद्र मोदी सेना सभा द्वारा मनाई गई लाला लाजपत राय की जयंती

पंकज वालिया / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

नरेंद्र मोदी सेना सभा रजि: द्वारा जिला कार्यालय शामली पर लाला लाजपत राय जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कमल बंसल जी ने बताया कि लाला लाजपत राय जी भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे उन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना भी की थी लालाजी ने अकाल में शिविर लगाकर लोगों की सेवा की।

 

 

30 अक्टूबर को लालाजी ने लाहौर में साइमन कमीशर के विरुद्ध आयोजित एक विशाल प्रदर्शन में हिस्सा लिया जिसके दौरान हुई लाठीचार्ज में वह बुरी तरह से घायल हो गए उस समय उन्होंने कहा था मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी और वही हुआ लालाजी के बलिदान के 20 वर्ष के भीतर ही ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य अस्त हो गया ।

 

 

जिला अध्यक्ष अल्केश उपाध्याय ने सभी युवाओं से आवान किया कि आओ साथ मिलकर लाला लाजपत राय जी के पथ पर चलते हुए देश और राष्ट्र के उत्थान के लिए हम भी अपनी आहुति देकर भागीदारी का हिस्सा बने
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष कमल बंसल,
जिलाध्यक्ष अल्केश उपाध्याय, जिला महामंत्री अजय कश्यप, सोनू आनंद गोयल, मनोज कुमार, प्रमोद गर्ग, कार्तिक संगल, रवि कुमार संजय गिरी, जगत सिंह, वैभव संगल, पारस बंसल, मोनू नामदेव, तुषार कुमार, मनीष मित्तल ,राहुल गोस्वामी आदि लोग रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *