March 22, 2023

उत्तरकाशी : जंगल की आग बनी बिजली विभाग के लिए मुसीबत, यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ावों से बिजली गुल

  • उत्तरकाशी

जंगल की आग बनी बिजली विभाग के लिए मुसीबत।
यमुनाघाटी में यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ावों से बिजली गुल।
पिछले आठ घण्टो से बिजली है गुल।
राड़ी के जंगलो में आग की चपेट में आये पेड़ो से बिजली की लाईने हुई क्षतिग्रस्त।
33 kv बिजली की लाईने पेड़ गिरने से हुई है क्षतिग्रस्त।
सूचना के आधार पर बिजली महकमा घटना स्थल को हुआ रवाना।