उत्तराखंड में अगले 48 घण्टों के दौरान मानसूनी वर्षा
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तराखंड सचिवालय के हवाले से जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड में अगले 48 घण्टों के दौरान मानसूनी वर्षा के कारण कही कही भारी वर्षा (64.5-115.5 मि0मी0) तथा कही कही बहुत भारी वर्षा (115.6-204.4 मि0मी0) हो सकती है जिसके कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन, बादल फटने, ब्रजपात की घटनाऐं होने से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने मानसून काल को देखते हुए जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखने हेतु सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जायें, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जायें तथा आपदा प्रबन्धन आई0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे साथ ही एन0एच0, लोनिवि, पी0एम0जी0एस0वाई0, ए0डी0बी0, बी0आर0ओ0 के अधिकारी किसी भी मोटर मार्ग को बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त राजस्व उपनिरीक्षकों/ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे इसके अतिरिक्त जनपद अंतर्गत समस्त चैकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों के साथ हाई अलर्ट में रहेंगे।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना डी0ई0ओ0सी0/आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर-05964-226326, फैक्स-228050, टोल फ्री नम्बर-1077 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि उक्त अवधि में अधिकारी/कर्मचारी मोबाईल/फोन स्विज आॅफ नही रखगें।