उत्तरकाशी : माघ मेला में आज होगी संवेदना समूह की नाट्य प्रस्तुति “कचडु” का मंचन
- टीम india121.in/उत्तरकाशी
माघ मेला धीरे धीरे अपनी छाप छोड़ते हुए अपने सफर मैं आगे बढ़ रहा है। आज के प्रमुख कार्यक्रमो मैं सुबह 11बजे उत्तरकाशी के युवा दंगल करते नजर आएंगे। इसी समय समाज कल्याण विभाग की मंत्रणा होगी। इस मौके पर प्रांत के भाजपा सुप्रीमो अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहेंगे।
इसके बाद दोपहर 2बजे उमेद एंड पार्टी का रॉक बैंड धूम मचाने को तैयार रहेगी।
आज की स्टार नाईट मैं संवेदना समूह द्वारा डुंडा, धनारी और उत्तरकाशी के प्रसिद्ध देवता कचड़ू देवता पर आधारित नाट्य का मंचन किया जायेगा । इस मौके पर मुख्य अतिथि केदार सिंह रावत विधयक यमुनोत्री मौजूद रहेंगे।