उत्तरकाशी : माघ मेले में आज मनीषा मालकोटी की स्टार नाईट, पढ़िए क्या हैं अन्य कार्यक्रम
- सुरेन्द्र अवस्थी/उत्तरकाशी INDIA 121
आज माघ मेले के रामलीला मैदान के सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं दोपहर 01:30 बजे प्रसिद्ध लोकगाथा जीतू बगड़वाल के गायक मदन लाल भगलवाल अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश जुवाटा पूर्व विधायक पुरोला मौजूद रहेंगे। ओर इससे पहले सुबह 11 बजे उद्यान विभाग की मंत्रण होगी।
ओर आज की स्टार नाईट मे शाम 6 बजे उत्तराखंड की फोक स्टार सिंगर मनीषा मलकोटी अपने गीतों पर उत्तरकाशी को झूमने पर मजबूर करेगी इस मौके पर राज्य सरकार मे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।