उत्तरकाशी : महावीर बने जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन उत्तरकाशी के सचिव
- INDIA 121
सितम्बर को जनपद उत्तरकाशी में जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें महावीर चौहान को जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन उत्तरकाशी का सचिव चुना गया।
गठन से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में एक बैठक आहुत की गई, बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा जनपद में खेल को बड़ावा देने हेतु अपने विचार रखे। बैठक में सहर्ष सहमति के उपरान्त संरक्षक/चैयरमैन, मनोज डंग, अध्यक्ष, माधव जोशी, उपाध्यक्ष, विवेक सुन्द्रीयाल, सचिव, महावीर चौहान, महा सचिव महेश बहुगुणा, कोषाध्यक्ष, संजीव उप्पल व विशिष्ट सदस्य जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी आदि पदाधिकारियों का चयन किया गया ।
सचिव महावीर चौहान द्वारा अवगत कराया गया जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन के गठन से जनपद के खिलाडित्ऱयो को बैडमिन्टन खेल में राज्य,राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्री स्तर पर प्रतिभाग करने के प्रबल अवसर मिलेगें जिससे खेल क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन होगा।
कल सांय 03.00 बजे केदार घाट स्थित बैडमिन्टन हॉल में तथा 09 सितम्बर को बैडमिन्टन हॉल डुण्डा में जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन के सौजन्य से राज्य स्तरीय बैडमिन्टन चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जायेंगा जिसमें जनपद की टीम का चयन होगा जो देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनुराग आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत तथा कार्यकारणी सदस्य मनमोहन थलवाल, जसवीर राणा, प्रदीप आंनद, संतोष सकलानी एवं विपिन कुड़ियाल आदि उपस्थित थें।
- GROUND 0