उत्त्तरकाशी : धूं-धूं कर जला गांव में मकान
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखण्ड के पट्टी दशगी के क्यारी गांव मे कल रात को तकरीबन 12 बजे के लगभग आग लगी, तथा अन्य ग्रामीणों को पता तब चला जब सैलेंण्डर फटने की आवाज आई, जब तक ग्रामीण आग बुझाने हेतु गए, तब तक मकान मय सामान सहित स्वाह हो रखा था ।
क्षेत्रीय पटवारी राजेन्द्र आर्य मौके पर जायजा ले रहे हैं, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित डबल सिहं राणा ग्राम मथाली का रहने वाला है, तथा कुछ साल पहले ही उन्होंने अपने लिए क्यारी गांव के सड़क के नीचे अपने लिए मकान नया आसियाना बनाया था|
पीड़ित परिवार देहरादून किराए के मकान मे रहते हैं, जो कि आज ग्रामीणों द्वारा दूरभाष से सूचना देने पर घर आ रहे।