उत्त्तरकाशी : कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था, देव डोलियों के साथ श्रद्धलुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
- उत्त्तरकाशी
उत्तरकाशी में गंगा में डुबकी लगाने मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए देव डोलियों के साथ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दी और हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा भागीरथी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
दर्जनों देव डोलियों की मौजूदगी, ढोल-नगाड़ों की आवाज और मां गंगा के जयकारों से नगर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
उत्तरकाशी के पौराणिक मणिकर्णिका, जड़भरत, केदार, लक्षेश्वर आदि स्नान घाटों पर मंगलवार को मकर संक्रांति खव पर्व का हज़ारों श्रद्धालुओं ने पुण्य प्राप्त किया।