April 1, 2023

उत्तरकाशी : भारी बारिश, मलबे में एक घंटे तक फंसी रही कार

  • उत्तरकाशी

जनपद में दोपहर बाद लगातार हो रही बारिश से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं बरसात के कारण नदी नालों के चार्ज होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। गंगोत्री हाईवे पर नेताला के पास वर्षो से जमा मलबा हल्की बरसात में आवाजाही के लिए नासूर बना हुआ है।

यही आज भी देखने को मिला जब नेताला के पास हाईवे पर पड़ा मलबा बरसात के कारण दलदल के रूप में तब्दील हो गया और एक कार उसमें फंस गयी। हालांकि कार के अंदर सवार यात्री उतर गए और सुरक्षित स्थान पर चले गए। साथ ही कार फसने के कारण नेताला में जाम की स्थिति बनी,जिस कारण यात्रियों को परेशान होना पडा।