March 25, 2023

उत्तरकाशी : उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी मनोज ठाकुर सम्मानित

  • उत्तरकाशी

18 अगस्त 2018 को भकड़ा हिटाणु डुंडा राजस्व क्षेत्रान्तर्गत घटित 11 वर्षीय नाबालिक बालिका की बलात्कार के बाद हत्या के सम्बंध में मु0अ0सं0 7/18 धारा 302,376(ए) 363,201भा0द0वि0 एवं 5/6 pocso Act पंजीकृत होकर विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित होने के फलस्वरूप  मनोज कुमार ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा इस सवेंदनशील जघन्य अपराध की विवेचना को अत्यंत लगन एवं प्रोफेशनल तरीके से सम्पन्न कर घटना का अनावरण किया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर 17 दिवस में अभियोग से सम्बंधित समस्त साक्ष्य एकत्र कर दिनांक 03/09/18 को आरोप पत्र मा0 न्यायालय को प्रेषित किया गया ।

पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर की उक्त कार्य हेतु सरहाना एवं भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। तथा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में बेबी रानी मौर्य राज्यपाल उत्तराखंड, द्वारा मनोज कुमार ठाकुर को उत्कृष्ट विवेचना के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।