उत्तरकाशी : नगरपालिकाओं के लिए मतगणना शुरू
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में 2 नगर पंचायत और 3 नगरपालिकाओं के लिए मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो गई है ।
नगर पालिका बाड़ाहाट की मतगणना कीर्ति इंटर कालेज में शुरू हुई जिसमें 11 टैबल लगायीं गई हैं इसी तरह नगर पंचायत पुरोला के मतों की गणना विकास खण्ड कार्यालय सभागार में 4 टैबल में लगाई गई है।
नगर पालिका चिन्यालीसौड़ राजकीय इंटर कालेज में 7 टैबल में मतगणना लगी है।
जबकि नगर पालिका बड़कोट तथा नगर पंचायत नौगांव की मतगणना आईटीआई बड़कोट में 9 व 7 टैबलों में हो रही है वहीं बता दें कि धीरे-2 रुझान आने शुरू हो जाएंगे।