UPDATE : उत्तरकाशी : खाई में गिरी मैक्स, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
- उत्तरकाशी
सोमवार को एक मैक्स वाहन संख्या- UA07S/5468 जो कि भडकोट से चिन्याली आते समय रास्ते मे जोगत मोटर मार्ग पर भडकोट गॉव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, सूचना मिलने पर थाना धरासू पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना मे अभी तक 04 लोगो के मरने तथा 06 लोगों के घायल व गाड़ी मे कुल 10 सवारी(चालक सहित) होने की बात सामने आई है, SDRF व पुलिस आपदा टीम राहत एवं बचाव कार्य हेतु मौके के लिए रवाना है। सभी गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर ऋषिकेश ऐम्स ले जाया जा रहा है।