April 1, 2023

उत्तरकाशी : मीजिल्स -रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

  • उत्तरकाशी INDIA 121

जिलाधिकारी डा. आषीष चैहान के निर्देष के क्रम में मीजिल्स -रूबेला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आज विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा षिक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की नेतृत्व में जनजागरूकता रैली निकाली गयी।
मीजिल्स रूबेला टीकाकरण जनजागरूकता रैली जनपद मुख्यालय में कीर्ति इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर ष्षहर के विभिन्न चैराहों से होते हुए कीर्ति इण्टर कालेज में रैली का समापन हुआ। वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भी स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में मीजिल्स रूबेला के प्रति लोगों को जागरूक करने के नारे लगाये गये।