उत्तरकाशी : देवताओं की मौजूदगी में माघ मेले का आगाज
- उत्तरकाशी
उत्त्तरकाशी के प्रसिद्ध माघ मेले (बाड़ाहाट का थौल) का भव्य आगाज हो गया है। मेले का उद्घाटन कंडार देवता की डोली व हरि महाराज के ढोल की मौजूदगी में हुआ। 14 जनवरी से शुरू ये मेला 21 जनवरी तक चलेगा।
रामलीला मैदान में कूड़ा डम्प होने के चलते मेले इस तैयारियां इस बार देर से शुरू हुई । माघ मेले में इस बार झूला चरखी, मौत का कुआं के साथ बच्चों के झूला आकर्षण का केन्द्र है। मेले में विशेष तौर पर विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।
इस अवसर पर पुरोला विधायक राजकुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पवन नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, जिला पंचायत सदस्य हर्श अग्निहोत्री, संतोशी सजवाण, मंगला राणा, जितेन्द्र सिंह राणा, दिनेष खत्री, नगर अध्यक्ष भाजपा षेखर नौटियाल,अजित गुसांई,गजेन्द्र मिश्रा,राजपाल आदि उपस्थित
क्या कुछ है मेले में खास…स्टार नाईट ने कौन बिखेरेगा रंग..पड़ने के लिए क्लिक करें —
उत्त्तरकाशी : माघ मेले के लिए सजे झूले, गजेंद्र राणा – अमित सागर की स्टार नाईट के साथ क्या है इस बार खास.. पढ़े पूरी खबर..http://india121.in/magh-mela-2019/