March 22, 2023

उत्तरकाशी : मिष्ठान भंडार एवं जनरल स्टोरों की दुकानों में छापेमारी

  • उत्तरकाशी INDIA 121

ष्जिलाधिकारी डा. आषीष चैहान के निर्देष पर उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, रमेष सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा शहर में विभिन्न मिष्ठान एवं जनरल स्टोरों  की दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दूध, आदि के सेम्पल को संकलित कर जांच हेतु लेब में भेजा गया। दुकानों में इक्सपायरी डेट के जूस आदि पेय पदार्थ पाया गया। जिस हेतु टीम द्वारा दुकान का लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई।
उपजिलाधिकारी हने सभी व्यवसायियों एवं दुकान दारों को सचेत करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान चंद फायदे के लिए लोगें के स्वास्थ्य से खिलवाड़ पन करें। चेकिंग अभियान जारी रहेगा, मिलावटी सामान पाये जाने की दषा में कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।