उत्त्तरकाशी के सुमित चुने गए मिस्टर हैंडसम गढ़वाल व देहरादून
- उत्तरकशी
वन लाईफ एंटरटेनमेंट की ओर से हरिद्वार में आयोजित चार दिवसीय कंटेस्ट प्र्रतियोगिता में उत्तरकाशी जनपद के सुमित सिंह को मिस्टर हैंडसम गढ़वाल व मिस्टर हैंडसम देहरादून चुना गया। जिन्हे वंशिका जटवानी मिस उत्तर प्रदेश के द्वारा सम्मनित किया गया।
राजकीय महाविद्यालय के पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष दिपेन्द्र कोहली ने बताया कि वन लाईफ एंटरटेनेमंट की ओर से हरिद्वार के लक्सर रोड़ स्थित टाऊन हॉल में चार दिवसीय कंटेस्ट प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। जिसमें 17 युवक तथा 15 लड़कियां प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक पहुंचे। सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद हुए फाईनल राउंड में सुमित सिंह को मिस्टर हैंडसम हंक गढ़वाल, व मिस्टर देहरादून के लिए चुना गया। कहा कि इस मौके पर बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर एमटीवी में स्प्लिटसविला से फेमस शगुन पांडेय और सिद्धि भाटिया ने प्रतिभाग किया। वहीं सुमित की इस सफलता पर वन लाईफ एंटरटेनमेंट के निदेशक सचिन लालवानी व क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। कोहली ने बताया कि सुमित उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बनगांव का मूल निवासी है। सुमित के पिता पेशे से ठेकेदार व माता गृहणी है। कहा सुमित वर्तमान समय मे डोईवाला से बीए कर रहा है। इस सफलता के बाद वह मिस्टर इंडिया की तैयारी करेगा।