March 28, 2023

उत्तरकाशी : भागीरथी नदी मे एक 12 वर्षीय बालिका के डूबने की सूचना

  • INDIA 121 # उत्तरकाशी

हिटाणु भकड़ा के पास भागीरथी नदी मे एक 12 वर्षीय बालिका के डूबने की सूचना।
सूचना के बाद पुलिस व sdrf की टीम मौके पर पहुंच जुटी बालिका की तलाश मे।
परिजनो के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अन्य बचों के साथ नदी मे नहाने गई थी बालिका।
देर साँय तक घर न लौटने पर परिजनो ने काफी खोजबीन करने के बाद दी राजस्व पुलिस व आपदा कन्ट्रोल रुम को सूचना।