March 22, 2023

उत्तरकाशी : भागीरथी में कूद कर युवक ने खुद खुशी

  •  उत्तरकाशी

बीरपुर डुंडा में एक युवक ने गंगा भागीरथी में कूद कर की खुद खुशी।
पुलिस को डुंडा में गंगा भागीरथी नदी किनारे मिले युवक कपड़े और चप्पल।
सूचना पर युवक की खोजबीन में sdrf और आपदा की टीम नदी में चला रही है रेस्क्यू।
मिलेंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह (17) निवासी बीरपुर डुंडा है नदी में कुदने वाला युवक।