उत्तरकाशी : हादसे के बाद भी नही जागी नगर पालिका, फिर कूड़े के साथ सड़क पर गिरी डंपिंग जोन में लगी टिन
- उत्तरकाशी
बुद्धबार को एक बार फिर ताँबाखनी कूड़ा डंपिंग जोन में लगी टिन एक बार फिर गिर गई। जिस से सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतें हो रही है। बीते दिनों भी कुछ टिन सड़क पर गिरी थी लेकिन नगर पालिका के द्वारा सुध नही ली गई। आज भी उत्तरकाशी में नगरपालिका बड़ाहाट की लापरवाही से ताँबाखनी डंपिंग ज़ोन में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे ताँबाखनी डंपिंग ज़ोन में कूड़े को नदी व सड़क में न जाने से रोकने के लिए लगाई गई कुछ चद्दरें कूड़े का बोझ नही झेल पाई और कूड़े के साथ सड़क पर आ गई गनीमत ये रही कि सुबह के समय यहां आवाजाही नही थी ।
ज्ञानशू से जोशियाड़ा मोटर पुल आने वाली सड़क पर ये हादसा बीते शुक्रबार सुबह करीब 5 बजे हुआ जिसके बाद ताँबाखनी डंपिंग जोन में काम कर रहे कर्मचारियों को इसकी भनक लगी और आनन फानन में सड़क की सफाई शुरू की गई तभी एक और चद्दर और गिर गई जिसमें दो सफाई कर्मचारियों की चोट भी लग गई,जिसके बाद सड़क की सफाई कर दी गई थी।
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आया है जल्द इसको हटवाया जाएगा।