March 22, 2023

उत्तरकाशी : नगरपालिका बड़ाहाट की लापरवाही, बाल बाल बची जान

  • उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में नगरपालिका बड़ाहाट की लापरवाही से ताँबाखनी डंपिंग ज़ोन में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे ताँबाखनी डंपिंग ज़ोन में कूड़े को नदी व सड़क में न जाने से रोकने के लिए लगाई गई कुछ चद्दरें कूड़े का बोझ नही झेल पाई और कूड़े के साथ सड़क पर आ गई गनीमत ये रही कि सुबह के समय यहां आवाजाही नही थी ।
ज्ञानशू से जोशियाड़ा मोटर पुल आने वाली सड़क पर ये हादसा शुक्रबार सुबह करीब 5 बजे हुआ जिसके बाद ताँबाखनी डंपिंग जोन में काम कर रहे कर्मचारियों को इसकी भनक लगी और आनन फानन में सड़क की सफाई शुरू की गई तभी एक और चद्दर और गिर गई जिसमें दो सफाई कर्मचारियों की चोट भी लग गई,जिसके बाद सड़क की सफाई तो कर दी गई लेकिन अब भी कई चद्दरें सड़क की ओर लटकी हुई है जो कभी भी जानलेवा हो सकती है ।