उत्त्तरकाशी : तेज आंधी तूफ़ान से ट्रक पर गिरा पेड़, ड्राइवर को आई चोट
- उत्त्तरकाशी
उत्त्तरकाशी में मंगलबार शाम तेज आंधी तूफ़ान हुआ। शाम करीब 5 बजे धराशू नालूपानी में एक ट्रक संख्या 0876 का ड्राइवर इस तूफ़ान से बाल बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार एक हाइवा ट्रक उत्त्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ जा रहा था, नालूपानी के पास तेज आंधी तूफ़ान से ट्रक पर पेड़ गिर गया और पेड़ के साथ पहाड़ी से बोल्डर भी गिरने लगे जिसकी चपेट में उत्त्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ जा रहा ट्रक का ड्राइवर आ गया।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ट्रक ड्राइवर राम दयाल पुत्र अमर सिंह निवासी छोटी मणि के सर पर चोट आई है। जिन्हें 108 को सहायता से जिला अस्पताल लाया गया है ।