April 1, 2023

उत्तरकाशी : वाहनों से हटे नेम प्लेट, DM ने अपनी गाड़ी से की शुरुवात

  • उत्तरकाशी

उच्च न्यायालय ने 72 घंटे के अन्दर सरकारी,गैर सरकारी वाहनों से नेम प्लेट,(डेजीगनेषन) हटाने के निर्देष दिए है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने स्वयं अपने वाहन से नेम प्लेट हटाकर षुरूआत की।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने स्वंय अपने वाहन से नेम प्लेट हटायी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेष के अनुपालन में सभी विभागों को पहले ही सक्त निर्देष दिए गए है कि अपने-अपने विभागीय वाहनों से नेम प्लेट,स्टीकर को हटाएं। आपातकालीन सेवा ऐम्बुलेंस को छोड़कर बाकी सभी सरकारी एवं गैर सरकारी, प्रेस के वाहनों के नेम प्लेट, स्टीकर हटाने के सक्त निर्देष दिए गए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, प्रभारी अधिकरी अनुराग आर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बीरेन्द्र कुमार पुरी, आदि उपस्थित थे।